DM-SP ने किया वृद्वजनों का सम्मान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

                अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एक अक्टूबर को विदिशा सिटी हास्पिटल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव , पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने वृद्धजनों का टीका लगाकर श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया है।

कार्यक्रम में मौजूद 103 वर्षीय श्रीमती पानबाई का शाल श्रीफल भेंट की तथा कलेक्टर ने स्टिक प्रदाय की है।  कलेक्टर  भार्गव ने कहा कि वृद्धजन अनुभव की खदान है हमें उनसे सीखने ओर समझने के लिए मिलने वाले अवसरो का लाभ लेना चाहिए बशर्त उनके साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार से व्याकुल ना हो सकें। उन्होंने रायसेन जिले में वृद्धजनों के पुनरोद्धार हेतु किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला हैं कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर वृद्धजनों की मदद के लिए नवाचार कर सेल स्थापित की जाएगी ताकि समय पर उन्हें आवश्यक दवाईयों सहित अन्य वस्तुओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार से दिक्कते ना सकें। कार्यक्रम को समाजसेवी अतुल शाह, वयोवृद्ध  ओपी चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक पीके मिश्रा ने भी सम्बोधित किया है।

कार्यक्रम का संचालन श्री हरिवृ़द्धाश्रम की संचालिका श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने तथा आगंतुको के प्रति आभार  वेदप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया है।