Vidisha कलेक्टर ने दिलाई आतंकवाद विरोधी शपथ, बासौदा में भी ली शपथ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

    कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से दिया जा रहा था। इसी दौरान पूर्वान्ह ठीक 11 बजे कलेक्टर भार्गव ने आतंकवाद विरोधी शपथ का वाचन किया जिसे अपर कलेक्टर वृन्दावनसिंह समेत अन्य के द्वारा दोहराया गया है।

               गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ आज शुक्रवार बीस मई को प्रातः 11 बजे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने कक्ष में शपथ लेने हेतु निर्देशित किया गया था।

               नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल चौधरी, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ दयाशंकर सिंह, विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार खरे के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

गंजबासौदा एसडीएम कार्यालय में भी दिलाई शपथ

गंजबासौदा एसडीएम रोशन राय के कार्यालय में भी आयोजन कर शपथ दिलाई गई। यह शपथ राजस्व कर्मचारियों को सबलसिंह राजपूत ने दिलाई। जिसको सभी ने दोहराया।

 

Some Useful Tools tools