Congress ने रेल रोको आंदोलन कर माँगी यात्री सुविधाएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

काँग्रेस विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व ने असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर विदिशा में रेल भरो आंदोलन कर रेलयात्रियों की पुरानी स्थगित सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग की।

गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस के रूप में नेतागण व कार्यकर्ता स्टेशन पहुँचे। लेकिन स्थानीय पुलिस की सक्रियता व सुरक्षा के कड़े प्रबंध के चलते विधायक सहित अन्य नेता स्टेशन के अंदर नहीं पहुँच पाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के नेतृत्व में पुलिस के बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के चलते मशक्कत के बाद भी स्टेशन के अंदर कोई नही जा पाया। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी देखी गई। पुलिस ने विधायक सहित कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया। विधायक ने बाहर ही ज्ञापन देकर सुविधा माँगी। 

विधायक शशांक भार्गव का कहना है कि रेलवे कोरोना के केस कम होने के बाद भी सुविधाएं बहाल नही कर रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। एमएसटी सहित जनरल टिकिट जल्दी शुरू करना चाहिए।अपडाउन करने बाले परेशान हैं रोजगार नही होने से आर्थिक संकट पैदा हो रहे हैं।