सिरोंज भाजपा ने चलाया नदी स्वच्छता अभियान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/

सेवा एवं समर्पण अभियान” के अंतर्गत महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा की मुख्य उपस्थिति में भाजपा नगर मंडल सिरोंज के मंडल अध्यक्ष  पारस तारण के नेतृत्व में नदी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक शर्मा ने नदी स्वच्छता अभियान श्री हनुमान घाट पचकुइयां केथन नदी पर प्रारम्भ किया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का तथा स्वच्छता अभियान को निरंतर बनाये रखने का संकल्प भी लिया।
ये नदी स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन अनुसार हमें घर, गली, मोहल्ला, ग्राम, शहर सभी जगह स्वच्छता रखनी है। स्वच्छता अकेले शासन के आधार पर नहीं समाज के व्यापक एवं निरंतर सहयोग से ही संभव है।

Some Useful Tools tools