mantrashakti banner

घाटखेड़ी में आयोजित शिविर में हितग्राही हुए लाभान्वित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/  

          विदिशा विकासखंड के  ग्राम पंचायत सायर  अंतर्गत ग्राम घाटखेड़ी शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने  हितग्राहियों को लाभान्वित किया तथा ग्रामीण जनों की शिकायतों को सुना । 

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिला स्तरीय उक्त शिविर में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर 52 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष 53 लंबित आवेदनो के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किए जाएंगे और उन्हें समय सीमा में कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर स्थल पर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और ब्लाइड स्टिक (छड़ी) मौके पर वितरित की गई हैै।

इस शिविर में  सहायक कलेक्टर  अनिल राठौर, एसडीएम  गोपाल वर्मा, डीएफओ  राजवीर सिंह, विदिशा जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ  पीके मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools