मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत संबंधितों को निर्देश, क्रियान्वयन में रुचि नही ले रहे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी समस्त तहसीलदार एवं समस्त जनपद पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर भूखंड आवंटन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आबादी भूमि के क्षेत्र पर पात्र परिवार को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराना है मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में सारा पोर्टल के माध्यम से प्ररूप- क में आवेदन प्राप्त किए जाने हैं एवं प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच सारा पोर्टल के माध्यम से प्ररूप ख में जांच दल (पटवारी एवं ग्राम सचिव) के द्वारा की जाना है। योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा में यह पाया गया है कि जिले में तहसील लटेरी के अतिरिक्त अन्य सभी तहसीलों में आवेदन पत्र प्राप्ति का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है इसके साथ ही तहसील लटेरी के अतिरिक्त अन्य सभी तहसीलों में जांच की कार्यवाही भी प्रारंभ नहीं की गई है।
इस संबंध में संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं एवं प्राप्त हो चुके आवेदन पत्रों का शीघ्रता से निराकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आबादी भूमि की उपलब्धता का आंकलन कर आवश्यकता अनुसार नवीन आबादी घोषित करने के प्रस्ताव भी कार्यालय को प्रेषित करें।
मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत तहसील लटेरी में आवेदन प्रारूप क 7221 एवं जांच प्रतिवेदन प्रारूप ख मे 699 हैं। इसके अलावा तहसील सिरोंज में आवेदन प्रारूप क 650 एवं जांच प्रतिवेदन प्ररूप ख शून्य है। तहसील शमशाबाद आवेदन प्ररूप क 358 एवं जांच प्रतिवेदन प्ररूप ख शून्य है। तहसील पठारी में आवेदन प्रारूप क 226 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील विदिशा में आवेदन प्रारूप क 187 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील विदिशा नगर में आवेदन प्रारूप क 163 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील बासौदा में आवेदन प्रारूप क 70 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील नटेरन में आवेदन प्रारूप क 67 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील कुरवाई में आवेदन प्रारूप क 25 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील त्यौंदा में आवेदन प्रारूप क 20 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील गुलाबगंज में आवेदन प्रारूप क 12 एवं जांच प्रतिवेदन ख शून्य है। तहसील ग्यारसपुर में आवेदन प्रारूप क 5 एवं जांच प्रतिवेदन ख 2 है। इस प्रकार सभी तहसीलों में आवेदन प्रारूप क 9204 एवं जांच प्रतिवेदन प्ररूप ख 701 दर्ज हैं।