Ujjain कोरोना से बचने किया जागरूक, मास्क-सेनेटाइजर वितरित

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पीआईयू उज्जैन ने चलाया स्वच्छता अभियान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ उज्जैन मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

कोराेना वायरस महामारी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पीआईयू उज्जैन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम.एल. पुरबिया जी, प्रबंधक आलोक पाण्डेय जी, उपप्रबंधक आशीष बिड़ला जी ने समस्त कर्मचारियों के साथ उज्जैन के नागझिरी चौराहे पर कोरोना जागरूकता स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पीआईयू उज्जैन के प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर चौराहे के सिग्नल पर रुकने वाले शहर वासियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर वितरित किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम.एल. पुरबिया जी के द्वारा कोरोना से बचने के उपाय जागरूकता के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया गया।  एवम्

मास्क लगाओ, दूरी बनाओ,
उज्जैन को कोरोना मुक्त बनाओ।।
का नारा दिया गया।

Some Useful Tools tools