Vidisha जिले के सिरोंज-नटेरन में 80.85 प्रतिशत मतदान, कलेक्टर-एसपी ने किया अवलोकन

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्व सम्पन्न, मतदान उपरांत मतगणना का कार्य संपन्न, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था रही सफल 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को जिले के दो विकासखण्डो में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। दोनो विकासखण्ड नटेरन एवं सिरोंज में कुल 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।

विदिशा जिले के दो विकासखण्ड क्रमशः नटेरन एवं सिरोंज के कुल 474 मतदान केन्द्रों पर आज शुक्रवार एक जुलाई की प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से कस्बाताल, राजपुर, कमलिया, रूसल्लीघाट, नरखेडाजागीर, देवपुर, बामौरीशाला, सहित अन्य ग्रामों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन तहत द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। दोनो विकासखण्डो के कुल 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मतो का प्रयोग किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गर्ग ने बताया कि नटेरन विकासखण्ड में कुल 126002 मतदाताओं में से 103686 मतदाताओं ने अपने मतो का प्रयोग 237 मतदान केन्द्रों पर किया है। उन्होंने बताया कि नटेरन विकासखण्ड में 82.29 प्रतिशत मतदान नियत समय अर्थात तीन बजे तक दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि नटेरन विकासखण्ड में 55437 पुरूष तथा 48248 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।

सिरोंज विकासखण्ड में कुल 131075 मतदाताओं में से 104084 मतदाताओं ने कुल 237 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग किया है इसी प्रकार सिरोंज जनपद पंचायत में कुल 79.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। सिरोंज में 53982 पुरूष तथा 50102 महिलाओं ने मतदान किया है।


त्रि-स्तरीय पंचायत

प्रेक्षक ने नटेरन व सिरोंज विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण तहत आज एक जुलाई शुक्रवार को विदिशा जिले के दो विकासखण्ड क्रमशः नटेरन व सिरोंज के कुल 474 मतदान केन्द्रों पर आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।

प्रेक्षक श्री एसएन रूपला ने सिरोंज एवं नटेरन विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया के प्रबंधों का जायजा लिया है। प्रेक्षक श्री रूपला ने मतदान केन्द्र पट्टन, देवीटोरी, सिद्धिकगंज, बागरोद, सुमेरपुर, कमलिया, मलसीपुर, सतीशी, खेजडा शमशाबाद, आमखेडाकालू, रिनिया, पमारिया, सेऊ, मूडरापीताम्बर, महुआखेडा मतदान हेतु क्रियान्वित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन केन्द्रों पर प्रेक्षक श्री रूपला ने आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में अंकित की जाने वाली जानकारी का भी निरीक्षण, अवलोकन किया है। प्रेक्षक श्री रूपला ने दोनो विकासखण्डो के कंट्रोल रूम में पहुंचकर प्राप्त होने वाली सूचनाओं के प्रबंधन का भी अवलोकन किया है।

नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध

 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

आयोग का मानना है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। आयोग द्वारा मतगणना भवन परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है, निर्वाचन पर्यवेक्षण हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ताकि वे आयोग से सतत संपर्क में बने रहें।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राकेश सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जांच की जाए यदि कोई अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता या गणन अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल लाता है तो उसे प्रवेश न दिया जाए। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पूर्व में ही अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारियों द्वारा आयोग से संपर्क हेतु मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किए जाने की व्यवस्था पूर्व से ही की जाती रही है। इसका उपयोग आयोग से संपर्क हेतु किया जाएगा।