गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@त्योंदा रविकांत उपाध्याय/
मंगलबार को गंजबासौदा न्यायालय से पेशी कर अपने गाँव बापिस लौट रहे दो भाइयों पर ग्राम सिरनोटा के सरकारी स्कूल के पास हमला कर दिया जिससे एक की मौत हो गई जबकि एक घायल को गंभीर अवस्था में भोपाल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरा निवासी रविंद्र कुर्मी व अरविंद कुर्मी बासौदा से पेशी करके बापिस लौट रहे थे तभी सिरनोटा सरकारी स्कूल के पास आरोपियों ने पहले कार से टक्कर मारी उसके बाद मारपीट कर दी। जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद बीच सड़क पर दोनों भाई तड़फते रहे लेकिन डायल 100 व एम्बुलेंस समय पर नही आई। त्योंदा में चिकित्सक द्वारा रविन्द्र के मौत की जानकारी देने पर परिजन आक्रोशित हो गए।
ग्रामवासियों व परिजनों ने त्योंदा थाना शव ले जाकर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन कर दिया। मौके पर स्थित को शांत करने के लिए पांच थानों के पुलिसबल बुलाया गया था।
एएसपी-एसडीओपी ने की स्थिति कंट्रोल
गुस्साए परिजनों व ग्रामवासियो के प्रदर्शन को देखते हुए विदिशा से एएसपी संजय साहब एसडीओपी भारतभूषण शर्मा , तहसीलदार जड़िया ने मौके पर पहुंचकर स्थित सामान्य की। गंभीर घायल को उच्च स्तरीय उपचार के लिए भोपाल रैफर करबाया व मृतक का पीएम करबाया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस दबंगों के दबाब में काम कर रही है हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। परिजनों के आक्रोश व प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
वर्षो से चल रहा विवाद
दोनों पक्षो में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी आरोपी पक्ष ने मृतक भाइयो के पिता के साथ मारपीट की थी जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है उसी की पेशी कर बासौदा से लौट रहे थे। तभी यह घटना की गई जिसमें एक मौत हो गई है।
आरोपियों को पकड़ने टीम भेजी
इस मामले में एसडीओपी भारत भूषण शर्मा का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के किये टीम भेजी गई है। जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।