देहात बासौदा पुलिस ने जनजाति बर्ग की महिलाओं को किया जागरूक

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/  

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के आदेशानुसार एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में देहात बासौदा थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य के निर्देशन में उर्जा हेल्प डेस्क के जरिये महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

मंगलवार को ऊर्जा हेल्प डेस्क लिंक ऑफिसर महिला आरक्षक रोशनी राजपूत एवं प्रगति नगायच द्वारा ग्राम अमेरा व उदयपुर के पास जनजाति वर्ग की महिलाओं एवं बच्चियों को महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बिभिन्न जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अनेक महिलाओं को आवश्यक सहायता संबंधी नंबर वाले पोस्टर, पंपलेट वितरण भी किए गए ताकि जरूरत पर उनका उपयोग कर महिलाएं मदद ले सकें।

Some Useful Tools tools