Ganjbasoda बैठक में लिया निर्णय, 25 फरवरी को होगा गायत्री प्रज्ञापीठ ट्रस्ट व संचालन समिति सदस्यों का चयन

शान्तिकुंज प्रतिनिधि, भोपाल जोन प्रभारी, जिला समन्वयक व वरिष्ठ परिजनों की मौजूदगी में दी जाएगी गायत्री परिवार के कार्यो को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारियां, गुरुदेव के कार्यो के लिए एकजुटता से जुटने का आह्वान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059


अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गंजबासौदा प्रज्ञा पीठ ट्रस्ट मंडल व सदस्यों की संगोष्ठी वरेठ रोड स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ पर संपन्न हुई। गोष्ठी में शान्तिकुंज प्रतिनिधि रमेश जी अभिलाषी, जिला समन्वयक मुकेश जी तिवारी व मुख्य ट्रस्टी अजयसिंह जी रघुवंशी की मुख्य उपस्थिति में गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालकर उन्हें सक्रियता से चलाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। 


ट्रस्ट अध्यक्ष अजय सिंह जी रघुवंशी ने गायत्री प्रज्ञा पीठ सदस्यों के पुनर्गठन व समितियों के गठन की बात कही। और मिशन के कार्यो में पूरा सहयोग देने की बात कही। 


गायत्री परिवार के विदिशा जिला समन्वयक मुकेश जी तिवारी ने शान्तिकुंज द्वारा आये दिशा निर्देशों की जानकारी देकर मिशन के कार्यो में तन मन धन से जुट जाने का आह्वान किया। कोरोना की बजह से गतिविधियां शिथिल हो गई थी जिन्हें अब पूरे मनोयोग से संचालित करना है। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सातों आंदोलन की विस्तार से जानकारी देकर उन्हें क्षेत्र मैवे चलाये जाने की बात कही। 

शान्तिकुंज प्रतिनिधि रमेश जी अभिलाषी ने मिशन के कार्यो, उद्देश्यों पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए एकजुटता के साथ गुरुदेव के मिशन को शहर सहित ग्रामीण अंचलों में ले जाने के लिए समय दान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाए। झोला पुस्तकालय चलायें, घर घर गायत्री यज्ञ करबाएँ, गाँव मे जाकर गोष्ठियों के माध्यम से विचार क्रांति अभियान व युग निर्माण योजना में सबकी भागीदारी करबायें।

उन्होंने गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्ट सदस्यों व संचालन समितियों के सदस्यों के चयन के लिए शान्तिकुंज के दिशा निर्देशों से सभी सदस्यों को अवगत कराया। और तन मन धन से समर्पित परिजनों को ही ट्रस्ट सदस्य व समितियों में चयन की बात कही। और सभी गायत्री परिवार के सदस्यों से ट्रस्ट मंडल सदस्यों व संचालन समितियों के चयन के लिए उपस्थित रहने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर उप मुख्य ट्रस्टी एसके सैनी, तहसील समन्वयक श्यामसुंदर जी माथुर, वरिष्ठ परिजन महाराज सिंह जी पटेल (पिपराहा), श्रीमती लक्ष्मी चंद्रशेखर जी शर्मा , गोविंद जी माथुर , भगवान सिंह जी राजपूत, राकेश जी पांडे, मुकेश जी पांडे, परिव्राजक बसंत जी पांडे ने भी विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वरिष्ठ परिजन नेत्रपाल सिंह जी तोमर, एसएन आचार्य जी, महाराज सिंह जी दांगी, जेपी श्रीवास्तव जी, चंद्रशेखर जी शर्मा, सुरेंद्र जी राजपूत, जयराम जी अहिरवार,  श्रीमति मधु जी पांडे, श्रीमति संगीता जी शर्मा सहित अन्य गायत्री परिजन मौजूद थे।

25 फरबरी को होगा पुनर्गठन

गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्ट मंडल व आश्रम व देवालय प्रबंधन, विधि और विधायी कार्य, संगठन व प्रचार- प्रसार और आंदोलन संचालन समितियों के पुर्नगठन के लिए गायत्री परिवार की वैठक प्रज्ञापीठ पर 25 फरवरी 22 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें गायत्री परिवार भोपाल के जोन प्रभारी राकेश जी गुप्ता, शान्तिकुंज प्रतिनिधि रमेश जी अभिलाषी व जिला समन्वयक मुकेश जी तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में सभी गायत्री परिजनों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।