रंगोली – दीप सज्जा, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित

इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा व आचार्यश्री विद्यावैली स्कूल में किया संयुक्त रूप से आयोजन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 

इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा एवं आचार्य श्री विद्या वैली हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्या वैली स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब सचिव अनीता प्रणय जैन ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाओ, दीप सजाओ एवं पारंपरिक वेशभूषा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छात्राओं ने कई सुंदर-सुंदर रंगोलियां रंगों से उकेरी एवं बहुत ही सुंदर दीप सजाए।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ पत्रकार  सौदान सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती मिथिलेश शर्मा, विशेष अतिथि विद्या वैली स्कूल डायरेक्टर प्रणय जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्रिंसिपल बीएल जैन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारियां प्रदान की। तत्पश्चात मध्य प्रदेश गीत गाया गया। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें सभी छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोलियां एवं दीप सजाने का प्रदर्शन किया गया, साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में विविधता में एकता का संदेश दिया। 

उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई गई, इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।