पुलिस झंडा दिवस का समापन, शहीदों को किया नमन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय /  

 पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में किया गया था। आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने आज राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम स्थल पर सम्मानित किया।

               पुलिस परेड ग्राउण्ड परिसर में आयोजित शहीदों को नमन हेतु आयोजित दीर्घा प्रकोष्ठ गैलरी का अतिथि सहित अन्य के द्वारा अवलोकन किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुल्का ने बताया कि जिले में विगत एक वर्ष में जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आंतरिक सुरक्षा कायम रखते हुए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति दी है उन सबके लिए पुलिस झंडा दिवस पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले के सहायक उपनिरीक्षक बहादुरसिंह यादव तथा आरक्षक प्रेमसिंह सिलावट और मोहम्मद इरफान शहीद हुए हैं।

               कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिसिंह सप्रे सहित अन्य के द्वारा शहीदों को नमन कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डल, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा जिला पंचायत सीईओ आईएएस डॉ योगेश भरसट, सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, सीएसपी विकास पांडे, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमति अमृता गर्ग, सुश्री अनुभा जैन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।