गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय
बरेठ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय केंद्र पर आयोजित ब्रह्मा भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बीके शर्मा जी ने कहा कि योग और ध्यान मानवीय जीवन में बहुत सकारात्मक भूमिका अदा करते है। मुझे खुशी है कि में ईश्वरीय विश्वविद्यालय के परिवार का हिस्सा बना, जहां से मुझे जीवन में कार्य करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा मिली। एडीजे श्री शर्मा सेन्टर पर सपरिवार आए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ने के बाद महसूस हुआ कि वास्तव में जीवन क्या है। इस धरा पर आने का मकसद क्या है। हम सभी आत्मा उस परमपिता परमात्मा के बच्चे हैं ।और उसने इस धरती पर हमें सत कर्म करने भेजा है। आज मैं जो भी हूँ वह उन्ही की वजह से हूं। स्कूली समय के बाद से ही इस परिवार से जुड़ा हूँ। आज सेन्टर पर आकर बहुत सुखद महसूस कर रहा हूँ।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश बीके शर्मा का विदिशा इंचार्ज बीके कौशल्या दीदी और सभी बीके भाइयों द्वारा पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर अधिवक्ता चंद्रकुमार तारण, मशीनरी हार्डवेयर अध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी,बीके भाई भगवानसिंह रघुवंशी दद्दू, राकेश जैन विद्युत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में एडवोकेट वरिष्ट पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत, बीके रानू भाई, बीके राजकुमार, रवि चौरसिया आदि मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में तय किया गया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सेन्टर पर मेडीटेशन किया जाएगा। इसके साथ ही सामूहिक रूप से हर रविवार को सुबह 8 से 9 बजे तक मेडिटेशन का आयोजन होगा।