गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज तथा विशेष सहयोगी दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ गंज बासौदा के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ब्रह्मलीन संत श्री हिरदाराम साहिब जी के 116 वे जन्मदिन के उपलक्ष में नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह के निर्देशानुसार गुरुवार को हितकारिणी धर्मशाला में नेत्र शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 196 मरीजों की जांच की गई जिसमें 46 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु बस द्वारा संत हिरदाराम नगर भेजा गया एवं 35 नेत्र रोगियों को चश्मे की जांच के लिए परामर्श दिया गया तथा 115 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाई दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी जयेश शाह, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बृजकिशोर सुहाने, विशेष अतिथि समाजसेवी सत्यपाल तनवानी एवं विशेष अतिथि श्रीमती दीपा जयेश शाह ने सर्वप्रथम संत हिरदाराम साहब एवं समिति संस्थापक विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम का संचालन नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं आभार समिति के सह सचिव युवा समाजसेवी विनीत अरोरा ने व्यक्त किया।
संत हिरदाराम नगर से आई डॉक्टरों की टीम डॉक्टर ओम नाथ पांडे, डॉक्टर कमलेश खेलवाल, डॉक्टर सौरभ विश्वकर्मा एवं कैंप इंचार्ज सुरेश जी खूबचंदानी द्वारा मरीजों की जांच कर ऑपरेशन हेतु भर्ती एवं निशुल्क दवाइयां तथा उचित परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी केयूर शाह, प्रेम नारायण पांडे राम गोपाल गुप्ता, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी ,चंद्रशेखर ताम्रकार, दयाशंकर जायसवाल, नाटूभाई पटेल ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , देवी प्रसाद भावसार ,प्रकाश चंद्र, खेमचंद, हेमंत राय, जगदीश भावसार, संतोष शर्मा , देवी लाल कुशवाह साहित्यकार रामबाबू दुबे सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।