चातुर्मास कलश स्थापना समारोह रविवार को

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / मील रोड स्थित भगवान महावीर विहार में रविवार को मुनिश्री निरापद सागर जी महाराज व मुनिश्री निरुपम सागर जी महाराज के मंगलमय चातुर्मास कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया जाएगा। गंजबासौदा में पहली बार समृद्धि, संस्कार एवं मंगल भावना कलशों के माध्यम से यह आयोजन किया जाएगा।

Some Useful Tools tools