mantrashakti banner

दिनदहाड़े लोगों के पैसे चुराने बाले गिरोह के आरोपी पकड़ाए, बासौदा एसडीओपी ने मीडिया वार्ता में दी जानकारी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ बासौदा एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए देहात थाना व कोतवाली बासौदा पुलिस ने दिनदहाड़े लोगों के पैसे पुराने वाले आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

रविवार को आयोजित मीडिया वार्ता में बताया गया कि देहात थाना अंतर्गत क 25 जून 2021 को आरोपियों द्वारा फरियादी निर्मल कुमार के पैसे मोटरसाइकिल से निकाल लिए थे जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई थी। जांच पड़ताल के बाद अशोकनगर जिले से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में शामिल लाल रंग की बाइक व ₹90000 की राशि वरामद की है, आरोपियों ने शहर में और भी चोरी की घटनाएं की थीं।

इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रोहित कौरव, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र परमार, विपिन सिंह जादौन, आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, प्रमेन्द्र नामदेव,यशपाल निगम व महिला आरक्षक रोशनी राजपूत और कोतवाली थाना बासौदा के उप निरीक्षक शिवेंद्र पाठक, आरक्षक प्रशांत कुशवाह, राकेश रावत व चन्द्रहास की भूमिका अहम रही।

Some Useful Tools tools