mantrashakti banner

जाने इंजीनियर ने क्यों फेंके 40 लाख रुपये

moneyरायपुर: आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को 8 अफसरों के घर छापे मारे। एसीबी ने अफसरों के रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ स्थित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने रेड के दौरान 40 लाख रुपए पिलो कवर में डालकर बाहर फेंक दिए। हालांकि, सारा कैश जब्त कर लिया गया है।

एसीबी ने रायगढ़ में पदस्थ PMGSY के ईई एसएन पाठक के बिलासपुर और कोरबा स्थित ठिकानों पर छापे मारे। शनिवार सुबह जब एसीबी की टीम पहुंची, तब पाठक बिलासपुर स्थित आवास में थे। टीम को देखते ही ईई ने घर में रखे 40 लाख कैश तकिए के कवर में डालकर खिड़की से बाहर फेंक दिए लेकिन एसीबी ने अफसरों ने इसे बरामद कर लिया है।

छापेमारी के लिए कुल 100 अफसरों की टीम बनाई गई थी। टीम ने अलग-अलग विभाग के अफसरों के घर रेड डाली। सूत्रों के मुताबिक इनमें फूड, इरिगेशन और एजुकेशन डिपार्टमेंट के 8 अफसरों के 13 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। सुबह से चली कार्रवाई में अधिकारियों के पास करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी सामने आई है लेकिन सभी प्रॉपर्टी का इवैल्यूएशन अभी तक नहीं हो सका है।

कहां-कहां पड़ी रेड?

– नान (नागरिक आपूर्ति निगम) के असिस्टेंट डायरेक्टर दया मणि मिंज के रायपुर स्थित जल विहार कॉलोनी स्थित आवास पर छापा।

– राजीव गांधी शिक्षा मिशन के ज्वाइंट डायरेक्टर हरिराम शर्मा के घर कार्रवाई।

– पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके चंद्राकर के समता कॉलोनी स्थित आवास पर छापा।

– घरघोड़ा सीएमओ अरुण शर्मा के बिलासपुर के चौबे कॉलोनी स्थित आवास पर छापा।

– पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अरविंद राही।

– पीएमजीएसवाय के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसएन पाठक के कोरबा स्थित सरकारी आवास, बिलासपुर स्थित आवास निवास में चल रही जांच।

– सुरेश बरुवा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिलासपुर नगर निगम।

– अनिल राही, एसडीओ, जलसंसाधन विभाग।

Some Useful Tools tools