26 जुलाई से खोले जाएंगे 11वीं-12वीं के स्कूल, मुख्यमंत्री ने कहा आधे आएंगे विद्यार्थी, सब कुछ ठीक रहने पर 15 अगस्त के बाद अन्य कक्षाएं भी होंगी संचालित

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25-26 जुलाई से 11 व 12 वीं की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता से संचालित की जाएंगी। यदि 15 अगस्त तक सब कुछ सामान्य रहा तो अन्य कक्षाएं भी शुरू करबाई जाएंगी। कॉलेज में खोलने की बात उन्होंने की है। ज्ञात हो कि तीसरी लहर की आशंका के चलते स्कूल बंद है जिससे स्कूल संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी एक दिवसीय हड़ताल कर स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने के लिए दबाब भी बनाया था इसके अलावा भी अन्य मांग की गई थी। उसके बाद सरकार द्वारा यह बात कही गई है जबकि अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है उनका कहना है कि जब तक कोविड का खतरा है स्कूल न खोले जाएं