नवग्रह मंदिर व वाटिका का होगा निर्माण, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

श्री शनिदेव संघ शक्ति धाम के संस्थापक दीपक तिवारी ने बताया कि नवग्रह मंदिर एवं नवग्रह वाटिका का भूमि पूजन पंडित अरविंद अवस्थी, पंडित सौरभ दुबे ने मंत्रोच्चार कर विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  राकेश सिंह जादौन, मंडल अध्यक्ष सनी भावसार , वरुण चौबे , राघव दास , अनुज मिश्रा, सुमित दांगी, नवल सिंह परिहार, बृजेश जोशी, मनमोहन बघेल, कृष्णा यादव, मुन्ना यादव ,खुमान सिंह यादव ,संजीव सोनी, यश ,भीकम शिवहरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शनिधाम पर 16 देवस्थान स्थापित हो चुके हैं तथा 108 देव स्थानों का लक्ष्य है । नवग्रह मंदिर नवग्रह वाटिका के बाद यमराज धाम पर यमराज जी के साथ शीघ्र ही चित्रगुप्त जी की मूर्ति स्थापित होगी । चित्रगुप्त जी की मूर्ति आ चुकी है 100 बाई 40 का यमुना कुंड ,द्वादश ज्योतिर्लिंग ,24 अवतार ,मंगलनाथ नंदी शाला, सहित गिलहरी धाम पर रामसेतु ,रावण दरबार ,विभीषण कुटी, अशोक वाटिका में सीता मैया सहित अन्य समाजों के आराध्य कुलभूषण देवताओं को स्थापित करने की योजना है।

Some Useful Tools tools