कुँए में गिरे बालक को बचाने के दौरान मुँडेर धंसने से कई लोग कुँए में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू पर संसाधन न होने व आपदा प्रवंधन टीम समय पर न आने से कुँए में गिरे लोग बचाने में हुआ बिलंब

[metaslider id=3098]
गंजबासौदा के लालपठार स्थित एक कुँए में गिरे बालक को बचाने गए दर्जनों लोग कुँए की मुंडेर गिरने से कुँए में गिर गए। खबर मिलते ही मौके पर प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर, एसपी ,एसडीएम , एसडीओपी सहित नपा का अमला पहुँच गया।
बचाव कार्य  के दौरान एक ट्रैक्टर भी धँस कर कुँए में गिर गया जिसके बाद बचाव कार्य रोक दिया गया था। भोपाल से आपदा प्रबंधन दल के आने के बाद सही ढंग से बचाव कार्य शुरू हो सका ।

कुँए के आसपास की मिट्टी धँसने से बचाव कार्य मे लगे लोग भी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए। कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करबाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुःख जताते हुए जल्दी रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं बह लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।