9 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स ने दिया ज्ञापन, लंबित मांगों के निराकरण की मांग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ विदिशा पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल के प्रांतीय आवाहन पर बुधवार को पेंशनर्स की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौपा गया ।

यह ज्ञापन पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में 21 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने दिया है। इस ज्ञापन में  01 जुलाई 19 से देय सभी शेष महंगाई राहत स्वीकृत करने ,पेंशनर्स मृत्यु उपरांत ₹50000 उपादान का भुगतान,7वे वेतनमान का देय 27 माह का एरियर एवं 6वे वेतनमान का शेष 32 माह का एरियर, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के अविलंब विलोपित करने , पेंशनर्स की आयु 70 वर्ष उपरांत 20% अतिरिक्त पेंशन प्रदान करने, वन रैंक वन पेंशन लागू करने, केंद्रीय पेंशनर्स के समान ₹1000 चिकित्सा भत्ता प्रदान करने, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अंतर्गत राज्य के पेंशनर्स सदस्यों को शामिल करने, कोरोना संकट कालवधि से पीड़ित पेंशनरों को आर्थिक राहत प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग शामिल है।