मृतकों के परिजनों को सरकारी सर्विस की मांग, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/

विदिशा जिले के गंजबासौदा लालपठार क्षेत्र के कुँए में गिरे बालक को बचाने के दौरान हुए हादसे में मृत 11 लोगों के परिवारो को सरकारी सर्विस व 51 लाख रूपए दिए जाने की मांग कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा की गई। शनिवार को मृतको के परिवारों से मिलने आए कांग्रेस के नेताओं ने पीड़ितों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना उसके बाद स्थानीय अधिकारियों से घटना की जानकारी लेकर पीड़ितों की सहायता के लिए कई मांग की गई। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, शैलेन्द्र पटेल सहित पूर्व विधायक निशंक जैन ने सरकार पर भी आरोप लगाए। पटवारी का कहना है कि सरकार ने समय पर बचाव कार्य नही किए यदि समय पर कुँए की देखरेख की होती तो यह हादसा नही होता। रेस्क्यू में देरी हुई । जिससे हादसे में ज्यादा जान गई। मुख्यमंत्री विदिशा होने के बाद भी घटनास्थल पर नही आए।

कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने लालपठार क्षेत्र के रहवासियों की पेयजल की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त हैंडपम्प के आदेश जारी किए देर रात को क्षेत्र में हैंडपम्प के लिए खुदाई शुरू भी हो गई। इस क्षेत्र में पानी के लिए रहवासी परेशान होते हैं

[metaslider id=3098]

नही की मदद, घटिया राजनीति

जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने हादसे के बाद बचाव कार्य मे कोई मदद नही की। आरोप लगाकर घटिया राजनीति कर रहे हैं।

बसपा ने भी की मांग

बसपा ने भी प्रशासन से मृतको के परिजनों को सरकारी सर्विस व 25 लाख रुपए दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा।

एडीएम करेगे जांच, डीएम ने दिए आदेश, 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एडीएम बृन्दावन सिंह मामले की जांच करेंगे। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाई हो सकेगी।