गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विहिप क्षेत्रमंत्री ने किया धर्म रक्षा का आह्वान
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रान्त बैठक विदिशा केशव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित की गई। रविवार को समापन सत्र संबोधित करते हुए विहिप क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी जी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद वीर योद्धा गुरुगोविन्द सिंह जी के 355 वे प्रकाश पर्व पर हिन्दू धर्म की रक्षा का संकल्प लेती है। उनके द्वारा जो बलिदान दिये गए, अपने चारों पुत्रो को धर्म की रक्षा के लिये निछावर कर दिया। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विहिप धर्म की रक्षा का कार्य कर रही है । साथ ही विहिप हिन्द की चादर – गुरु तेगबहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व को प्रान्त के प्रत्येक जिला केंद्र पर मनायेगी, गुरु तेगबहादुरजी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये अपना शीश कटा दिया, लेकिन धर्म नही छोड़ा । ऐसे गुरु तेगबहादुर जी के प्रेरणादायक जीवन के विषय को जन जन तक विहिप पहुँचाएगी ।
शनिवार को प्रान्त उपाध्यक्ष ब्रजेश चौहान , प्रान्त उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिकरवार, प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र जी भार्गव , प्रान्त मंत्री पप्पू जी वर्मा प्रान्त सह मंत्री सुनील शर्मा,एवं, गोपाल सोनी , प्रान्त कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, प्रान्त बजरंगदल संयोजक सुशील सुडेले ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक के नित्य आवश्यक कार्ययोजना बनाई गई ।
प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने संगठन के कार्य को अगले चरण अर्थात खण्ड केंद्र तक बढ़ाने का आग्रह किया।दूसरे दिन बैठक में श्रीमती सरोज सोनी राष्ट्रीय सह संयोजिका मातृशक्ति ने कहा कि मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के कार्य को प्रखंड केंद्र तक हमे पहुचाना है, इस ओर हम सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उदय प्रताप सिंह क्षेत्र संयोजक बजरंगदल , श्रीमति प्रतिमा शर्मा क्षेत्र संयोजिका दुर्गावाहिनी भी मौजूद थे। कोविड सावधानी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस सम्पूर्ण बैठक के व्यवस्था की दृष्टि से मलखान सिंह विभाग मंत्री महाप्रबंधक, दौलत लोंगवानी विभाग सह मंत्री सह महाप्रबंधक रहे। विदिशा जिला की जिला समिति का सम्पूर्ण व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
विहिप प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई।