Ganjbasoda सर्वदलीय गौरक्षा मंच ने गौ हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व प्रशासनिक अधिकारियों की असक्रियता की बजह से गौ माता सड़को पर दयनीय अवस्था मे रहने मजबूर, लगातार हो रही है हत्याएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/9893909059 

गौ हत्याओं के विरोध में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक कथावाचक पंडित महेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं जिला संयोजक विशाल वैष्णव एवं सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि अभी हाल ही है कुरबाई तहसील में बीना नदी पुल के पास गौहत्या हुई। जिले में लगातार गौहत्या के मामले और अवैध परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, कुछ मामले ही सामने आ पाते हैं। सर्वदलीय गौ रक्षामंच गौहत्या को बर्दाश्त नही करेगा। प्रदेश की 10 फीसदी गौशाला का संचालन ही सही हो रहा है बाकी अव्यवस्था का शिकार होकर बंद है, जिससे गौ वंश गौमाता बेसहारा घूमने मजबूर हैं।


ज्ञापन देने बालों में सतनाम सिंह राजपूत, योगेश त्रिवेदी, अमित तिवारी, संजय बघेल, मनोज प्रजापति, राकेश दुवे, देवेंद्र शर्मा, राहुल बघेल, लोकेन्द्रसिंह, प्रदीप पटेरिया, राजसिंह, अरविंद सिंह, गौरव नामदेव शामिल थे।