mantrashakti banner

Ganjbasoda कमलनाथ ब्रिगेड ने निकाली गैस सिलेंडर की अर्थी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

कमलनाथ ब्रिगेड के तत्वाधान में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में गैस सिलेंडरों की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के विरोध में दिनांक 10.05.22 को शाम 5 बजे स्थानीय नया बस स्टैंड से जय स्तम्भ चौक तक मोदी का मुखोटा पहन कर गैस सिलेंडर की अर्थी निकालकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। 

अर्थी के ऊपर मोदीजी के जुमलों की पुड़ियाँ फेंकी गई जिसको राहगीरों ने उठाकर पड़ा व केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। 

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निशंक जैन ने कहा कि रसोई गैस की लगातार बढती हुई कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के सभी संगठन ने आम जनता के हितों से जुड़े हुए मुद्दों पर लगातार जन आन्दोलन करते हुए आम जनता की सहभागिता के साथ हमेशा खडी रहेगी वही अन्य मुद्दे जैसे कि डीजल पेट्रोल खाने के तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के बडती हुई कीमतों के लिए भी जन आन्दोलन करने बाध्य होगी।

कमलनाथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित मेहता जी ने बताया कि देश में लगातार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है जिससे रसोई का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है, जहां हमारी यूपीए की सरकार में जो गैस सिलेंडर ₹400 का आता था वही आज ₹1000 से अधिक का आ रहा है। उन्होंने एक खास अंदाज में पुष्पा वाला डायलॉग बोलते हुए सरकार से कहा कि “आप महंगाई कम करेगा नहीं तो हम भी आंदोलन करने से रुकेगा नहीं साला” ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा जी, नगर अध्यक्ष अदनान भाई, बाबू पिंगले जी, राजकुमार सेन जी, अनिल पाठक जी, सौरभ दुबे जी, जितेंद्र दांगी जी, नफीस खान जी, बी बाबू यादव जी, अजय गुर्जर जी, मंजू गुप्ता जी, श्वेता जैन जी, घनश्याम महाराज, अभिषेक, कोमल, कल्याण मालवीय जी, मेहंदी, अंकित मीना जी, प्रशांत यादव जी,गुड्डू नायक जी, संतोष पाल जी,गोलू सिलावट एवं जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व कमलनाथ बिग्रेड के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Some Useful Tools tools