समाज और राष्ट्र के लिये भी काम करें युवा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेगा जॉब फेयर में युवाओं से किया आव्हान

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने युवाओं से आव्हान किया है कि अपने और अपने परिवार के पालन-पोषण के लिये काम करना बहुत जरूरी है। अच्छे कॅरियर और आगे बढ़ने के लिये आपका काम ही प्राथमिकता होना चाहिये। साथ ही समाज के हित में काम करना भी जरूरी है। युवाओं को इस ओर भी ध्यान देना होगा। मंत्री श्री सारंग कॅरियर कॉलेज में आयोजित मेगा जॉब फेयर को संबोधित कर रहे थे। 

मंत्री सारंग ने कहा कि लोग हमें तभी याद रखेंगे, जब हम समाज और राष्ट्र के लिये कुछ करेंगे। उन्होंने युवाओं से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें उनकी काबलियत से ज्यादा का जॉब मिले। श्री सारंग ने कहा कि आपके काम में देश के प्रति भावना प्रदर्शित हो। आपके काम से देश निरंतर आगे बढ़े और विश्व में हिन्दुस्तान सबसे शक्तिशाली देश बने। युवाओं में यह भावना होना चाहिये कि मैं समाज और राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ। श्री सारंग ने कहा कि युवाओं में दूसरों के दु:ख में दु:खी और दूसरों के सुख में सुखी होने का गुण भी होना चाहिये।

मेगा जॉब फेयर का आयोजन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं कॅरियर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भोपाल द्वारा कॅरियर कॉलेज में किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियाँ आई.टी. सेक्टर, एफ.एम.सी.जी., सर्विस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंशियल एवं मॉर्केटिंग सेक्टर इत्यादि ने भाग लिया। कई नेशनल तथा मल्टीनेशनल कम्पनी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयीं।

मेगा जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं पोस्ट-ग्रेजुएट के साथ ही अनुभवी एवं गैर-अनुभवी सभी प्रतिभागी भाग ले सके। इस जॉब फेयर का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिससे प्रदेश एवं देश के सभी शिक्षित युवा लाभान्वित हो सकें। कॅरियर कॉलेज के संस्थापक एवं चेयरमेन श्री विष्णु राजोरिया ने सभी आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामना प्रेषित की।