Collector ने किए तहसील कार्यालयों के औचक निरीक्षण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को ग्यारसपुर त्योंदा, पठारी तहसीलो में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है। यहां उन्होंने आवेदको से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना है।

कलेक्टर भार्गव ने तहसीलदारो को स्पष्ट निर्देश दिए है कि आवेदकगण छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु जिला मुख्यालय की ओर अग्रसर ना हो। ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण तहसील स्तर पर संभव है उन मामलो का निराकरण समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे प्रकरण जिनका हल जिला मुख्यालय से संभव है अतः उन आवेदकों को इस बात की विस्तृत जानकारी दी जाए और प्राप्त आवेदन को पूर्ण जानकारी व दस्तावेंज संलग्न कर जिला कार्यालय को कार्यवाही हेतु प्रेषित करें।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने तहसील कार्यालयों में संधारित किए जाने वाले विभिन्न अभिलेखो की पंजियों का अवलोकन किया। ततसंबंध में उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश तहसीलदारो को दिए गए है।

Some Useful Tools tools