Vidisha SP ने निष्क्रिय सुरक्षा समितियों में डाली जान

नगर/ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, सदस्यों को उपलव्ध कराई ड्रेस, अपराधों की रोकथाम में मांगा सहयोग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रविकांत उपाध्याय/

लंबे समय से निष्क्रिय पढ़ी जिलेभर की नगर/ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर अपराधों में रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने के लिए विदिशा पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। नवागत पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने इन समितियों से जुड़े सदस्यों को ड्रेस उपलब्ध कराई। पुरूष सफेद और महिला सदस्य पिंक साडी में नजर आएंगीं। एसपी ने कहा कि मेरे साथ काम करोंगे तो मान, सम्मान के साथ पुरस्कार भी मिलेगा। अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्थाएं में सहयोग करें।

प्रशिक्षण में पुलिस अफसरों ने सदस्यों की समस्याएं भी सुनी और  निराकरण कराने की भी बात कही। एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले तीन सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग समय निकालकर रात्रि गश्त में भी सहयोग करें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने समिति सदस्यों को बिभिन्न जानकारियां प्रदान करने के साथ ही उनकी मांग पर सक्रिय सदस्यों को पहचान पत्र देने की बात कही है। सीएसपी विकास पांडे ने कहा कि समिति सदस्य पुलिस और जनता के बीच कडी का काम करते हैं। कार्यक्रम में समितियों के सदस्यों ने कहा कि कई बार पुलिस के जवान ही उनकी सूचना को गोपनीय नहीं रखते और आरोपित को सूचनाकर्ता का नाम बता देते हैं जिससे विवाद की स्थिति बनती है। उनके नाम गोपनीय रखे जाएं। कार्यक्रम में डीएसपी आकांक्षा जैन, समिति के प्रांत अध्यक्ष दीपक तिवारी सहित थाना प्रभारी मौजूद थे।