Bhopal व्यसन मुक्ति के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

गायत्री परिवार का व्यसन मुक्त स्वर्णिम मध्यप्रदेश अभियान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार का “नशा भारत छोड़ो आंदोलन” के अंतर्गत 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में प्रति वर्ष अनुसार व्यसनमुक्ती सप्ताह गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा मनाया जाता है । जिसके अंतर्गत टेली “फिल्म एक चुटकी जहर” एवं व्यसन से संबंधित प्रेरक कई छोटी-छोटी फिल्म स्लोगन ,नारे ,गाने से प्रोजेक्टर के माध्यम से एवं पंपलेट पोस्टर बैनर के माध्यम से जन जागरण किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत अलग-अलग कालोनियों के स्लम एरिया में इसका जन-जागरण किया जा रहा है साथ में जो लोग इसे छोड़ने के इच्छुक हैं उनसे *संकल्प पत्र भी भरवाए* जा रहे हैं। बाबा नगर शाहपुरा, कजली खेड़ा कोलार रोड और गौतम नगर भोपाल के स्लम एरिया में यह क्रम संपन्न किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम के संयोजक राम प्रकाश गुप्ता, सुरेश कावड़कर, भूषण कोर्डे, के के गड़ेकर, दानवेंद्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा जागरूकता फैला रहे है। यह जानकारी भोपाल गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिजन रमेश नागर ने दी है।

 

Some Useful Tools tools