गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
विदिशा कलेक्टर वृदांवन सिंह ने राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत शनिवार को प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों को आमंत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तिथिवार सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी।
प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि विदिशा जिले के विकासखण्डो हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार तीनो चरणों में मतदान प्रक्रिया संपादित होगी। प्रथम चरण के तहत विदिशा जिले के बासौदा एवं विदिशा विकासखण्ड में, द्वितीय चरण अंतर्गत सिरोंज, नटेरन तथा तृतीय चरण अंतर्गत कुरवाई, ग्यारसपुर, लटेरी विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया संपादित होगी।
प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु जनपदों की पंचायतों को क्लस्टर में विभक्त किया गया है। तीनों चरणो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 30 मई की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख छह जून की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात जून की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख दस जून की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसी दिन अर्थात दस जून शुक्रवार को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीका का निर्वाचन कार्य किया जाएगा।
विदिशा जिले में तीनो चरणो के तहत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का नियत किया गया है। प्रथम चरण का मतदान शनिवार 25 जून को विकासखण्ड बासौदा एवं विदिशा में सम्पन्न होगा जबकि द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को विकासखण्ड सिरोंज एवं नटेरन में तथा तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार आठ जुलाई को जिले के तीन विकासखण्ड क्रमशः कुरवाई, लटेरी एवं ग्यारसपुर मेंं सम्पन्न होगा।
प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से मतदाता मतदान कर सकेंगे अर्थात एक मतदाता उसी मतदान केन्द्र पर उसी मतपेटी में स्वेच्छा से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए पृथक-पृथक मत पत्र मतदान कर मतपेटी में डालेंगे। मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना कार्य संपादित किया जाएगा।
प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के संबंध में भी जानकारी दी। इसके अलावा मीडियाकर्मियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रोंं की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी हैं उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नही कर सकता है यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सघन जांच पडताल के संबंध में भी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए है अतः शस्त्रधारकों को नजदीक के थाने में शस्त्र जमा कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। शस्त्रों को सुरक्षित रखने हेतु थानो के लिए रेक उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4602 शस्त्र जमा किए जाएंगे।
डिप्टी कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों, मतदाताओं की संख्या, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील के अलावा सामान्य मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डिप्टी कलेक्टर हर्षल चौधरी ने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न उपबंधो पर गहन प्रकाश डालते हुए निहित बिन्दुओं से अवगत कराया है वहीं आदर्श आचरण संहिता के संबंध में मीडियाकर्मियों की जिज्ञासाओं का समाधान उनके द्वारा किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई पत्रकार वार्ता में सम्माननीय मीडियाबंधु मौजूद थे।
आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता मतो का प्रयोग करेंगे
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले के आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 1536 मतदान केन्द्रो पर करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के साथ-साथ जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन मतपत्र से मतदाता अपने मतो का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के उपरांत मतदान केन्द्रों पर ही मतों का गणना कार्य ही संपादित होगा।
विदिशा जिले की सातो जनपद पंचायतों की कुल ग्राम पंचायतें 577 ग्राम पंचायतों में 8842 पंच वार्ड है जबकि जनपद पंचायत के कुल 163 वार्ड वहीं जिला पंचायत सदस्यों हेतु वार्डो की कुल संख्या 19 है।
जिले के कुल ग्रामीण मतदाता आठ लाख आठ हजार 256 में पुरूष 429452 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 378779 जबकि अन्य कुल 13 मतदाता भी शामिल है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 1536 मतदान केन्द्रों में से 1118 सामान्य, 331 संवेदनशील तथा 87 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है। निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिले की सातो जनपद पंचायतों के लिए जोनल (सेक्टर अधिकारी) नियुक्त किए गए है।
विदिशा जनपद की अद्यतन स्थिति
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल एक लाख 18 हजार 231 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 240 मतदान केन्द्रो पर करेंगे जिसमें पुरूष 62035, महिला 56194 एवं अन्य 02 शामिल है। विदिशा जनपद में कुल 1347 पंचवार्ड, 92 पंचायतों हेतु सरपंच वहीं 25 जनपद वार्ड एवं जिला पंचायत के तीन वार्डो हेतु मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कुल 240 वार्डो में सामान्य 177, संवेदनशील 56 तथा अतिसंवेदनशील 07 मतदान केन्द्र शामिल है।
बासौदा
बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल एक लाख 51 हजार 351 मतदाता 287 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में 161 सामान्य, 111 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 80561, महिला 70789 एवं 01 अन्य शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1631, ग्राम पंचायत 101, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 04 है।
ग्यारसपुर
ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 93322 मतदाता 178 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल 178 मतदान केन्द्रो में सामान्य 123, संवेदनशील 36, अति संवेदनशील 19 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 49191, महिला 44127 एवं 04 अन्य शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1003, ग्राम पंचायत 71, जनपद वार्डो की संख्या 21 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।
कुरवाई
कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 100781 मतदाता 201 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 180, संवेदनशील 17, अति संवेदनशील 04 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 53532, महिला 47249 शामिल है। कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1128, ग्राम पंचायत 75, जनपद वार्डो की संख्या 24 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।
सिरोंज
सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 131075 मतदाता 237 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 185, संवेदनशील 35, अति संवेदनशील 19 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 70283, महिला 60792 शामिल है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1467, ग्राम पंचायत 93, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।
लटेरी
लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 87494 मतदाता 156 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 114, संवेदनशील 34, अति संवेदनशील 08 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 46522, महिला 40970 तथा 02 अन्य शामिल है। लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 917, ग्राम पंचायत 61, जनपद वार्डो की संख्या 19 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।
नटेरन
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 126002 मतदाता 237 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 178, संवेदनशील 44, अति संवेदनशील 15 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 67328, महिला 58670 तथा 04 अन्य शामिल है। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1349 ग्राम पंचायत 84, जनपद वार्डो की संख्या 24 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।