गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती 16 फरवरी को जिला मुख्यालय पर वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर जिला अधिकारियों को नोडल दायित्व सौंपा है। नोडल अधिकारियों के सहयोग हेतु अन्य सहायक अधिकारी व कर्मचारी संलग्न किए गए हैं।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार संत रविदास जयंती समारोह जिला मुख्यालय पर 16 फरवरी को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। आयोजन व्यवस्था सुचारू रूप से निर्विघ्न सम्पन्न हो इसके लिए लिए गठित कमेटियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं तदानुसार ग्रामीण आजिविका मिशन के जिला प्रबंधक संजय चौरसिया को सभागृह में बैठक, लाईट, माईक, स्टेज, फ्लेक्स, बैनर संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल को आमंत्रण कार्ड की व्यवस्थाएं, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जीएल जाटव को संत रविदास जी का चित्र एवं दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण संबंधी व्यवस्थाएं, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा को मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों, संतो, अनुयायियों को मंच पर बैठक व्यवस्था तथा स्वलपाहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीरसिंह को सभाकक्ष की साफ सफाई हेतु नगरपालिका के कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा पेयजल हेतु टेंक, ट्राॅली के प्रबंध करने हेतु, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री संतोष साल्वे को मंचासीन अतिथियों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों, उपस्थित अनुयायियों के लिए पेयजल व्यवस्था, पिछड़ा वर्ग कल्याण के जिला प्रबंधक अब्दुल शरीफ कुरैशी को अन्य आवश्यक सहयोग तथा व्यवस्थाएं हेतु अनुयायियों की बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था, पीआरओ बीडी अहिरवाल को मीडिया बंधुओं को सूचना संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम के समस्त संचालन हेतु शिक्षिका डाॅ दीप्ति शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने समस्त प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।
संत रविदास जयंती आयोजन कार्यक्रम का समयबद्ध विवरण
संत शिरोमणि रविदास जयंती 16 फरवरी को जिला मुख्यालय पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के समयबद्ध विवरण इस प्रकार से है- बुधवार 16 फरवरी की प्रातः साढे़ दस बजे मुख्य अतिथि कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे का आगमन प्रातः 11 बजे संत रविदास जी के प्रतिमा चित्र पर माल्यार्पण इसके पश्चात आयोजन स्थल पर संत रविदास जी के भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
बुधवार की दोपहर 12 बजे से अनुयायियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का बेवकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। दोपहर साढ़े 12 बजे से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य अतिथि और आंमंत्रित संतों द्वारा रविदास जी की जयंती पर आधारित उद्बोधन के उपरांत आयोजन में उपस्थित अनुयायियों को स्वलपाहार उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।