श्रीराम से संदर्भित साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में हो रही हैं प्रतियोगिताएं
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई विदिशा द्वारा श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन एसएटीआई कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवंं पुष्पहार से स्वागत किया गया। जिसमें शहर के तीन प्रतिभागियों का चयन प्रांत की प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रथम स्थान समीक्षा दीक्षित तथा द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः अनुज भार्गव व अंकित अहिरवार ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने बताया कि श्रीराम से संदर्भित साहित्य को जन-जन से पहुंचाने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं पूरे देश भर में आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी मनोज कटारे थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के डायरेक्टर जेएस चौहान (प्रदेश संरक्षक) ने की । कार्यक्रम में समीक्षक के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश पदाधिकारी आशीष दुबे, नीलेश चतुर्वेदी तथा जिला प्रतियोगिता संयोजक सत्येंद्र सिंह तथा प्रोफेसर डॉ प्रवीण करकरे रहे।
इस अवसर पर संगठन के सुमित सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रियम आर्य, दीपेंद्र सिंह, अनिकेत बाथरी, कमलेश बंसल, शुभम भोला, सहित सभी पदाधिकारी तथा सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। तथा आभार जिला उपाध्यक्ष सुमित सिंह ने व्यक्त किया।