Vidisha : श्री अजमीढजी जयंती महोत्सव संपन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/  

विदिशा श्रीमैंढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान मे दो दिवसीय अजमीढ जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिवस अजमीढ जी एवं भगवान द्वारिकाधीश का पूजन कर आरती खीर प्रसादी वितरण किया गया। गुरूवार को होटल प्राइड मे सर्वप्रथम अजमीढ जी की आरती ,माल्यार्पण, पूजन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। वरिष्ठ जनो का सम्मान, एवं अनेक समाज की प्रतिभाओं ने गायन,नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी सभी बच्चो को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समान किया। समाज के वरिष्ठ अमरचंद सोनी, राजेश सोनी खुबाल, राकेश सोनी, सुचिता सोनी, रेखा सोनी महेश सोनी आदि ने समाज उत्थान ,समाज सहयोग विषय पर अपने उदगार प्रकट किये। वरिष्ठ जनो ने महाराजा अजमीढ जी के कैलेन्डर का विमोचन कर सम्पूर्ण समाज के परिवारो को वितरित किए।

चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष समाज सेवी रवि तलरेजा जी का शाल श्री फल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के अमरचंद सोनी ,राकेश सोनी, विजय सोनी ,दीपक सोनी हरेन्द्र सोनी, मुकेश सोनी, नीलेश सोनी,प्रकाश सोनी ,मदनलाल सोनी,अनिल सोनी पत्रकार, दिलीप जौहरी, अनिल जौहरी, अशोक सोनी ,दर्शन सोनी , सतीश सोनी ,मंकू सोनी, अजय सोनी, आशीष सोनी, लोकेश सोनी,राकेश भंवर सुचिता सोनी ,रेखा सोनी सुशीला सोनी ,सोनिया सोनी ,नीतू सोनी ,रूपाली सोनी ,रंजना सोनी, खुशबू सोनी,प्रियंका सोनी सहित अनेक पुरूष, महिलाओं, बच्चो ने भाग लिया। मंच संचालन राजेश सोनी खुबाल ने किया व आभार दीपक भंवर ने किया।