Health camp पुलिस व परिजनों की जांचकर दी दवाएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

       पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला की पहल पर जिले के चार अनुविभाग क्षेत्रों में एक साथ स्वास्थ्य उपचार केम्पो का आयोजन किया गया था। उक्त शिविरो में पुलिस व उनके परिजनों का ही स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार की दवाईयां भी निःशुल्क प्रदाय कराई गई है।

       पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के अलावा उनके  परिजन भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित रहते है ऐसे समय उनका उपचार कराया जाना अतिआवश्यक है। आज सम्पन्न हुए शिविरों में हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग संबंधी बीमारियों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया है।विदिशा जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित नवीन बैरीक में सम्पन्न हुए शिविर का पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मुआयना कर स्वंय का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। उन्होंने उपचार केम्प में आने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना है।

इसी प्रकार अनुविभाग क्षेत्र बासौदा में एसडीओपी भारतभूषण शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 103 पुलिसकर्मियों व परिजनों की जांच कर दवाएं दी गईं। इस अवसर पर शहर बासौदा टीआई सुमि देसाई, देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य सहित अन्य थानों के टीआई ने सहभागिता निभाई। 

सिरोंज, लटेरी के थाना परिसरों में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविरो का आयोजन किया गया था। चिकित्सकों द्वारा शिविरों में हड्डी रोग, नेत्र चिकित्सा तथा महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण एमडी स्तर के चिकित्सकों द्वारा किया गया है। चिकित्सकों के परामर्श पर कर्मचारियों व उनके परिजनों की लिपिड प्रोफाइल तैयार की गई। जिसमें मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन टेस्ट, बोन टेस्ट, किडनी टेस्ट भी निःशुल्क मुहैया कराया गया था।

   पुलिस व उनके परिजनों हेतु आयोजित विशेष उपरोक्त स्वास्थ्य शिविरों में 370 से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया है। जिसमें सर्वाधिक विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में 163 का बासौदा के शिविर में 103 का, सिरोंज में 58 तथा लटेरी अनुविभाग के शिविर में 46 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।