विकासखंडों से आए लगभग 140 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का शारीरिक परीक्षण हुआ
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रविकांत उपाध्याय/
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न खेलों की खेल अकादमी के लिए जिले से टैलेंट सर्च का पांच दिवसीय आयोजन पुलिस विभाग स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
इस शिविर के तृतीय दिन दो सितम्बर को जिले के समस्त विकासखंडों से आए लगभग 140 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का शारीरिक परीक्षण किया गया जिला मुख्यालय पर 31 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक टैलेंट सर्च का आयोजन पुलिस लाइन विदिशा में प्रातः नो बजे बजे से सांय पांच बजे तक किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया की कार्यालय संयुक्त संचालक संभाग भोपाल से सहायक संचालक संजय शर्मा, आशीष सक्सेना ने आज टैलेंट सर्च विदिशा का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की एवं उक्त आयोजन की व्यवस्था को देखा इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती मिलन जैन जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील, विनोद चौधरी, श्रीमती रंजना वर्मा, दिलीप थापा, प्रशांत रघुवंशी, संतोष चतुर्वेदी, अंबे सोनी, शान मियां, जमशेद खान , अनिल सोनी, आशीष मोदी सतीश रैकवार , भूपेंद्र शर्मा, जिला कबड्डी प्रशिक्षक ज्योति ठाकुर , समन्वय गोपाल कुशवाहा , हनीफ खान अरविंद ठाकुर , केशव शर्मा , नूरजहां खान सपना शर्मा एवं ज्योति अहिरवार सहित खेल विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे!