स्त्री रोग विभाग एवं दंत चिकित्सा विभाग को छोड़कर शेष अन्य विभागो की सुविधाएं 15 सितम्बर से जिले के मरीजो मिलना शुरू हो जाएगी।
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल संचालन के संबंध में किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा की। उनके द्वारा आहूत इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्त्री रोग विभाग एवं दंत चिकित्सा विभाग को छोड़कर शेष अन्य विभागो की सुविधाएं 15 सितम्बर से जिले के मरीजो मिलना शुरू हो जाएगी।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा आहूत की गई इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, सीएस डॉ डीडी परमहंस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहें।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के ऐसे विभाग जिनकी सेवाएं 15 सितम्बर से शुरू नही हो पा रही है उन विभागो के चिकित्सकों की सेवाएं जिला चिकित्सालय में ली जाएगी। ततसंबंध में आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में दिए गए है। कलेक्टर डॉ जैन ने मेडिकल कॉलेज में भी इमरजेंसी वार्ड संचालन के लिए किए जाने वाले तमाम प्रबंधो के संबंध में चर्चा कर शीघ्रतिशीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना वायरस के थर्ड बेव के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं के उपचार हेतु की जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की। कलेक्टर डॉ जैन ने गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर कोरोना से बचाव संबंधी पृथक से वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है। ततसंबंध में तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि आपातकाल स्थिति में इन वार्डो में त्वरित इलाज शुरू हो सकें।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अन्य चिकित्सकों से कहा है कि मेडिकल कॉलेज में इलाजों के लिए जो प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है उनमें तमाम व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हो। कलेक्टर डॉ जैन ने आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति आगामी तीन माह को ध्यानगत रखते हुए भण्डारित कराई जाएं।