Vidisha चारागाह की जमीन पर दबंगो का कब्जा, कलेक्टर ने दिए एफआईआर के निर्देश

सभी गौ-शालाओं में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी,  जिले की गौशालाओ के निरीक्षण के बाद बोले कलेक्टर उमाशंकर भार्गव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/


कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गुरूवार को जिले की विभिन्न गौ-शालाओं में पहुंचकर गौ-वंश के संवर्धन हेतु अब तक क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया है। उन्होंने मौके पर मौजूद गौ-शाला संचालकों से संवाद कर बुनियादी आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की और शीघ्रतिशीघ्र ही पूर्ति कराए जाने से आश्वस्त कराया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्राम पठारी हवेली में संचालित गौ-शाला में निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रत्येक गौ-शालाओं के पास एक-एक पीट (गढ्डा) तैयार कराया जाएगा जिसमें आसमयिक मृत्यु होने पर उपरोक्त गढडो में डिस्ट्राय किया जाएगा। यहां उन्होंने चारागाह की जमीन पर दबंगो के द्वारा कब्जा किए जाने की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए है।


कलेक्टर श्री भार्गव ने पठारी हवेली की श्री राधे-राधे गौ-शाला में पृथक से एक बोर कराने की सहमति व्यक्त की। उन्होंने यहां बिजली कनेक्शन के प्रबंधन सुनिश्चित कराने हेतु ताकिद किया है। पठारी हवेली में ही वन विभाग के द्वारा हस्तांतरित की गई कामधेनु गौ-शाला के समीप जल मिशन के तहत तालाब का मरम्मत कार्य कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए है। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी पहाडो से होते हुए गौ-शाला के समीप तालाब में भरा रहे इसके लिए काली मिट्टी के बडे-बडे लोंधे बनाकर किनारे-किनारे पटके जाए ताकि पानी का सिपेज रूके।
कलेक्टर श्री भार्गव ने पठारी में संचालित शासकीय एवं अशासकीय गौ-शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग कराने व पंखे लगाने के अलावा शेड का स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश आरईएस के कार्यपालन यंत्री को दिए है।


कलेक्टर श्री भार्गव ने गौ-शालाओं के संचालन में आमजनों की सहभागिता को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय-समय उनके द्वारा गौ-शालाओं में पहुंचकर सम्पादित किए जाने वाले कार्यो से गौ-शाला के संचालन में मदद मिलती है। पठारी में जन सहयोग से चल रही गौ-शाला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बीमार, लाचार पशुओं को उठाने के लिए गौ-शाला में जो यंत्र रखा गया है वह काफी मददगार है। इस प्रकार का यंत्र पहलीबार देखा हूॅ उन्होंने अन्य गौ-शालाओ में भी उपरोक्त यंत्र के प्रबंध सुनिश्चित हो पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

हिनोता डेम के कार्यो का जायजा
भूमि अधिग्रहणों से संवाद, समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा
    कलेक्टर भार्गव ने विदिशा जिले की सीमा पर बनने वाले हिनोता डेम बांध के कार्यो का मौके पर पहुंचकर जायजा ही नही लिया बल्कि जिन कृषको की भूमि डेम के निर्माण हेतु अधिग्रहण की गई है वहीं जलभराव से जिनकी भूमि प्रभावित होगी ऐसे भूमि स्वामित्वों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र ही निराकरण कराने से आश्वस्त कराया।
कलेक्टर श्री भार्गव ने इस दौरान कहा कि जिनकी भी भूमि अधिग्रहण की गई है उन्हें शासन के मापदण्ड अनुसार मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की स्थावर संपत्ति का मुआवजा दिया जाएगा। जिसमें मकान, पेड एवं निजी कुंए के अलावा अन्य दायरे में शामिल का भी मुआवजा प्रदाय किया जाएगा।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि हिनोता बांध के निर्माण में विदिशा जिले के कुल 18 गांव प्रभावित हो रहे है जिसमें नौ गांव सम्पूर्ण डूब क्षेत्र में शामिल किए गए है। जिसमें से सात गांव का भू-अर्जन कार्य पूर्ण किया जा चुका है दो गांव के भू-अर्जन हेतु धारा 19 का प्रकाशन किया जा चुका है। बांध का निर्माण विदिशा एवं सागर की सीमा पर कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण हो जाने पर विदिशा जिले में 13 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उक्त बांध से सिंचाई संभावित होगी। उनके द्वारा विस्थापन हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की भी जानकारियां प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके लड़के पृथक रहे रहे है अथवा 18 वर्ष से अधिक है उन विस्थापित आवासीय कालोनी में भू-खण्ड आवंटित किए जाएंगे। जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परिवार के सदस्यों में भू-खण्ड के कारण बिखराव ना हो अर्थात एक दूसरे से सटे हुए भू-खण्ड आवंटित किए जाएं।
भू-स्वामित्व कृषकों ने अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया खासकर बैंक के ओवर डयू से होने वाली परेशानी की ओर कलेक्टर को पहल करने हेतु आग्र्रह किया। ततसंबंध में कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त बैंको का एक शिविर शीघ्र ही आयोजित करने से आश्वस्त कराया। उन्होंने कहा कि एक मुश्त समझौता योजना के तहत ओवरड्यू जैसी समस्याओं का समाधान उपरोक्त शिविर में निराकृत किया जाएगा।
कलेक्टर श्री भार्गव ने किसानों से कहा कि उनके खेतो में इस वर्ष जो फसल खडी है वह समर्थन मूल्य पर विक्रय हो इसके लिए पंजीयन की सुविधा हिनोता बांध क्षेत्र अंतर्गत सम्मिलित कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी। किसानो के द्वारा आपसी सुलह से जमीन की अदला-बदली करने पर रजिस्ट्री शुल्क में छूट मिले की मांग से अवगत कराया। ततसंबंध में शासन के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कृषकों की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर मौजूद एसडीएम को निर्देश दिए कि बैंक शिविर आयोजन के पहले राजस्व शिविर का आयोजन कर कृषकों की समस्याओं से अवगत हो और बैंक शिविर के दिन इन समस्याओं का भी निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे

पठारी तहसील के पटवारियों से संवाद
    कलेक्टर श्री भार्गव ने पठारी तहसील के पटवारियों से संवाद कर उन सभी को शासकीय कार्यो खासकर राजस्व संबंधी कार्यो का शीघ्रतिशीघ्र समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए है। संवाद के दौरान उन्होंने प्रत्येक पटवारी से उनकी व्यक्तिगत मूलभूत समस्याओं को भी सुना है
कलेक्टर श्री भार्गव ने पठारी तहसील कार्यालय में बिजली आपूर्ति के लिए इन्वर्टर का नया यूनिट उपलब्ध कराने के निर्देश अपर कलेक्टर को दूरभाष पर दिए। यहां उन्होंने कहा कि जिले का दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण किसी भी मामलो में पिछडे़ ना यह राजस्व अमले का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने-अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजली शाह, तहसीलदार आरके मेहरा के अलावा समस्त पटवारी मौजूद रहें। 

ग्यारसपुर में निर्माणाधीन भवन का जायजा

    कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गुरूवार को ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। यहां उन्होंने निर्माण ऐजेन्सी पीआईयू के अधिकारियों से कहा कि कार्यपूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो। कार्यालय के समीप वर्षारूपी जल का भराव ना हो इसके लिए अभी से प्रबंध ईजाद किए जाए। गौरतलब हो कि ग्यारसपुर में एक करोड़ 15 लाख की लागत से नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम  तन्मय वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी साथ मौजूद रहे।