Lateri विधायक शर्मा ने ड्रेस एवं स्वच्छता किट किए भेंट, टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ लटेरी मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

 

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत जी शर्मा ने लटेरी पहुँचकर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, नागरिकों व ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनके निराकरण करबाए और पूर्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मीकांत जी शर्मा की स्मृति में प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारीगण मौजूद थे। 

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा जी ने नगर परिषद लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों को ड्रेस एवं स्वच्छता किट भेंट किए । इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी सुरेश जी अग्रवाल भाईजी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राममोहन जी परासर, भैरोंसिंह जी जादौन, जिला मंत्री भारत सिंह जी राजपूत, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी बघेल, मंडल अध्यक्ष राजकुंवर जी बघेल, मंडल महामंत्री रामगुलाम जी राजौरिया, महेंद्र सिंह जी राजपूत, गिरजाप्रसाद जी शर्मा, एसडीएम बृजेन्द्र सिंह जी रावत, एसडीओपी रमेश प्रसाद जी रावत एवं सीएमओ नगरपालिका परिषद लटेरी संतोष पारासर सहित नगर पालिका परिषद लटेरी के स्वच्छता मित्र उपस्थित थे।

समस्याएं सुन दिए निराकरण के निर्देश

विधायक शर्मा जी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लटेरी में कार्यकर्तागणों एवं नागरिकगणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा तत्काल निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ

क्षेत्रीय विधायक शर्मा जी ने सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के विकास पुरुष, युवा हृदय सम्राट स्व. श्री लक्ष्मीकांत जी शर्मा की स्मृति में प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक श्रद्धेय कृष्णमोहन जी शर्मा, सुरेश जी भाईजी, भैरोंसिंह जी जादौन एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण एवं प्रतिभागी टीम के सदस्यों सहित अनेकों खेल प्रेम बंधु उपस्थित थे। 


 विधायक जी ने कहा कि मेरे मार्गदर्शक एवं अग्रज स्व. श्री लक्ष्मीकांत जी की स्मृति में सुपरस्टार ग्रुप लटेरी, जिला विदिशा द्वारा उक्त खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ एवं आभार व्यक्त करता हूँ। सिरोंज-लटेरी की खेल प्रतिभाएं और आगे बढ़ें, प्रदेश और देश में नाम स्थापित करें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।