अब डाकघर के माध्यम से मिलेगी विधिक सेवाएं

डाकघरो से विधिक जागरूकता अभियान का शुभांरभ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

जिले के नागरिको को अब डाकघरो के माध्यम से विधिक सहायता की जानकारियां सुगमता से मिल सकेंगी। विदिशा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने मुख्य डाकघर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डिस्प्ले बोर्ड का अनावरण कर विधिवत रूप से शुभांरभ किया।

शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने कहा कि डाकघरो की पहुंच शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक है। विधिक सहायता के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए जिले के प्रत्येक पोस्ट आफिस में डिस्प्ले बोर्ड स्थापित कर उनके माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले प्रत्येक पोस्ट आफिसों में पोस्ट कार्ड और लिफाफे भण्डारित कराए जाएंगे जिन पर जिला विधिक सहायता कार्यालय का पता अंकित रहेगा। ऐसे नागरिक जिन्हें न्यायालयीन सहायता की जरूरत है वे खासकर महिलाएं इन पोस्ट कार्ड लिफाफो का उपयोग कर अपनी समस्या को लिखकर भेज सकते है ताकि उन्हें समयावधि में कानूनी प्रावधानो के तहत मुहैया कराई जानी वाली सहायता मिल सकें। उन्होंने ऐसे पीडित आवेदको से आव्हान किया कि पत्राचार हेतु प्राप्त होने वाले पोस्टकार्ड लिफाफो पर अपना स्वंय का पता स्पष्ट रूप से लिखे संभव हो सकें तो मोबाइल नम्बर भी दर्ज करें ताकि सम्पर्क में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो सकें।

कार्यक्रम को विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उपेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान डाकघर के अधीक्षक श्री एके अरव ने बताया कि जिले में तीस प्रधान तथा 165 उप प्रधान डाकघर संचालित हो रहे है सभी डाकघरो पर डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी मुहैया कराई जाएगी ताकि आवश्यकजनो को तत्काल विधिक सहायता मिल सकें। मुख्य डाकघर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीशगणो के अलावा डाक विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ठाकुर ने किया।