गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @भोपाल रमाकांत उपाध्याय/
RTE शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल में आयोजित बैठक में राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी को आरटीई के तहत बच्चों को आवंटित शाला की दूरी 05 किलोमीटर से अधिक होने पर निःशुल्क परिवहन सुविधा तथा आरटीई के सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है।
डॉ. तिवारी ने वर्तमान शिक्षा सत्र में निजी शालाओं में गरीब बच्चों हेतु आरक्षित सीटों में से लगभग 50 प्रतिशत सीटें खाली रह जाने पर चिंता जताते हुए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अन्य माध्यमों से इसका पर्याप्त प्रचार – प्रसार करने के साथ ही शालाओं में आरटीई के प्रावधानों के अनुरूप समुचित संख्या में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करने तथा इसके विपरीत पूर्व से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहीं शालाओं से भी शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण कर कुछ शालाओं को शिक्षक बिहीन या एक शिक्षकीय शाला बना देने वाले विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी सुझाव दिया। शिक्षा मंत्री श्री परमार जी ने इन सुझावों पर सहमति प्रकट करते हुए इन पर समुचित कार्यवाही करने की बात कही।