Vidisha राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण प्रशिक्षण सम्पन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/  

              विदिशा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सीएमएचओ कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था इस प्रशिक्षण में सभी विकासखण्डो के बीएमओ, स्टाफ नर्स तथा एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है।

        विदिशा सीएमएचओ डॉ अखण्डप्रताप सिंह सहित प्रशिक्षितों ने राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण में रैबीज के लक्षण, बचाव के उपाय एवं उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर पालतू एवं आवारा कुत्तो के टीकाकरण के बारे में सुझाव दिया गया है कि बीएमओ स्तर पर रिकार्ड संधारित किया जाए। राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम से आमजनों को अवगत कराने हेतु प्राप्त प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।