DRM ने अपडाउनर्स को दिया आश्वासन, विंध्याचल एवं इंटरसिटी में एमएसटी होगी मान्य

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  

भोपाल मंडल रेल प्रवंधक सौरभ बंधोपाध्याय ने गंजबासौदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे अपडाउनर्स एकता युवक मंडल के दल ने उनसे मुलाकात कर मासिक सीजन टिकिट शुरू किए जाने की लंवित माँग दोहराई। संगठन की मांग को एवं आम जनता की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय ने तत्काल दूरभाष पर वरिष्ठ कार्यालय बात करके आगामी सप्ताह से विंध्याचल एक्सप्रेसस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस में मासिक सीजन टिकट मान्य करने की घोषणा की साथ ही आने वाले समय मे जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों में भी मासिक सीजन टिकट चालू,  यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का आश्वासन दिया।  

मंडल संरक्षक शैलेन्द्र सक्सेना(जिला बनाओ अभियान प्रमुख) एवं सदस्य स्वप्निल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पटेल व अपडाउनर्स संगठन के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने सभी अपडाउनर्स की ओर से डी आर एम को धन्यवाद दिया और उक्त घोषणा को अपडाउनर्स के लिए राहत की खबर बताया, साथ ही सामान्य टिकट, सामान्य ट्रेनों एवं मासिक सीजन टिकट की सुविधा पूर्ववत करने के लिए जन अभियान जारी रखने की बात कही।