mantrashakti banner

अहमदानगर में लगा विधिक जागरूकता शिविर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

                महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तहत विधिक जागरूकता शिविरो के आयोजना की शुरूआत की गई है। शनिवार दो अक्टूबर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम अहमदानगर में आयोजित कार्यक्रम में एक ही मंच पर विधिक सहायता व शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई। वहीं मौके पर हितग्राहियों को लाभंवित भी किया गया है।

                ग्राम पंचायत अहमदानगर में आयोजित कार्यक्रम को विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल, जिला न्यायाधीश सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सनोडिया, आरती गौतम तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने भी सम्बोधित किया हैं।एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने शासन की जनकल्याणकारी, हितग्राही मूलक योजनाओं पर गहन प्रकाश डाला है। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागो के अधिकारी, ग्रामीणजन तथा हितग्राही मौजूद रहें।

Some Useful Tools tools