mantrashakti banner

किराने की दुकान, होटल व ढाबो से बिक रही थी अवैध शराब

अवैध मदिरा के छह प्रकरण पंजीबद्ध , आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

                विदिशा जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने बताया कि सोमबार को छह जगह दबिश देकर अवैध मदिरा के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। 

                सहायक आबकारी अधिकारी राहुल ढोंके नेतृत्व में संचालित अभियान के तहत सोमवार को की गई कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि विदिशा वृत्त अंतर्गत मुखबिरो से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर छापामार कार्यवाही कर ढाबो, होटलो तथा मकानो पर की गई कार्यवाही से 3740 बाजार मूल्य की मदिरा जप्त की गई है।  ढोंके ने बताया कि आबकारी विभाग के अमले द्वारा दी गई दबिश में आरोपी धर्मेन्द्र की होटल से पांच पाव देशी प्लने मदिरा जप्त की गई इसी होटल में अवैध रूप से मदिरापान करते पाए जाने पर आरोपी विनय को एक पाव देशी मदिरा के साथ रंगे हाथो पकडा गया है। विभागीय अमले के द्वारा ढावा कुंआखेडी पर भी दबिश दी गई और यहां से आरोपी रामचरण  को चार पाव शराब के साथ पकडा गया हैं ग्राम इन्दरवास में आरोपी काशीराम की  दुकान पर दबिश देकर दस पाव मसाला मदिरा के साथ तथा ढाबा इन्दरवास में ही आरोपी देवेन्द्र को ढाबे में रखे छह पाव देशी मदिरा के साथ पकडा गया है। ग्राम इन्दरवास में ही आरोपी हजरत  के मकान पर दबिश देकर 12 पाव देशी प्लने मदिरा जप्त की गई है।

अवैध मदिरा के साथ पकडे गए सभी छह आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कायम किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक  राजेश विश्वकर्मा के अलावा  राहुल राठौर के द्वारा सराहनीय कार्य किए गए है

Some Useful Tools tools