प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

प्रदेशव्यापी डेंगू पर प्रहार अभियान की निहित बिन्दुओं से अवगत कराने के उद्धेष्य से तैयार किया गया प्रचार प्रसार रथ को विदिषा विधायक  शशांक भार्गव, कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विदिशा निकाय के वार्ड 34 करैयाखेडा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर ने मीडिया से संवाद के दौरान बताया कि उक्त वार्ड का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह स्लिम एरिया है तथा यहां एक व्यक्ति डेंगू से संक्र्रमित होना पाया गया है। अतः सम्पूर्ण वार्ड में डेंगू कैसे होता है, डेंगू से बचाव के उपाय, संसाधनो की जानकारी स्थानीय नागरिकों को देकर उनका वे अनुपालन करें ताकि वे स्वंय सुरक्षित रहें और डेंगू होने की संभावना ना हो सकें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपींसह ने बताया कि आमजनों तक व्यापक प्रचार प्रसार संदेषो को पहुंचाने के लिए प्रचार रथ का उपयोग किया जा रहा है जो हर वार्ड में पहुंचेगा वहीं निकाय क्षेत्रों में कचरा संग्रह करने वाले वाहनो के माध्यम से भी जनजागरूकता के संदेषो का प्रसारण किया जा रहा है।