गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
अखिल विश्व गायत्री परिवार विदिशा द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य आंदोलन के तहत लोगों की सेहत का ख्याल रखने के उद्देश्य से राजीव नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर माँ भगवती अंकुरित आहार एवं रस आहार केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मिशन के उद्देश्यों व स्वास्थ्य आंदोलन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर सेहत को बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। गायत्री परिवार की सराहनीय पहल की भरपूर प्रशंसा की। गायत्री परिवार लागत मूल्य पर सेवाभाव से यह उपलव्ध कराएगा। शुभारंभ पर सभी को फ़्री उपलब्ध कराया।
शुभारंभ कार्यक्रम में विदिशा विधायक शशांक भार्गव, तहसीलदार विदिशा ग्रामीण केएन ओझा, समाजसेवी मनोज कटारे, सुखदेव लड्ढा, छत्रपाल शर्मा, गायत्री परिवार जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, शांतिकुंज प्रतिनिधि रमेश अभिलाषी, श्रीमती रश्मि चंदेल, जिला सह समन्वयक श्रीराम कटि यार, गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट प्रमुख रामचरण चौकसे, नवभारत ब्यूरोचीफ सचिन तिवारी, हरिभूमि ब्यूरो चीफ अटल तिवारी, गायत्री परिजन मुकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह मीणा, विकास शर्मा, मनोज शर्मा, राजकुमार शर्मा तेजस्विनी महिला मंडल प्रभारी श्रीमती उमा श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी सौरभ गुप्ता, महिला मंडल जिला प्रभारी सुमन भदौरिया, श्रीमती अंबिका कुमार गांधी, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, श्रीमती कुसुम मीना शिक्षक कुंजी लाल अहिरवार, थान सिंह कुशवाह, श्रीमती प्रमिला कोरी, श्रीमती सविता कुमार ,रश्मि द्विवेदी, प्रकाश सोनकर, मनीष श्रीवास्तव, गंजबासौदा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रमाकांत उपाध्याय, हरिओम विश्वकर्मा, श्रीमती सुषमा विश्वकर्मा, हरीश बिजवे, श्रीमती शकुंतला डोले, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती सविता श्रीवास्तव सहित अन्य परिजन मौजूद थे। आभार प्रदर्शन सह जिला समन्वयक श्रीराम कटियार ने किया।
यह रहेंगे उपलव्ध
गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट प्रमुख रामचरण चौकसे ने बताया कि अंकुरित आहार में चना, मूंग, मूंगफली एवं मेथी दाना रहेगा। रसों में लौकी, करेला, आंवला, एलोवेरा,गाजर, चुकंदर एवं नींबू शहद का ताजा एवं शुद्ध रस विदिशा के लोगों के लिए लागत दर पर उपलव्ध कराया जाएगा। सेहत के लिए यह आहार जरूरी है। यह प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक व शाम 5:00 बजे से 8:30 बजे तक उपलब्ध रहेगा। घर या कार्यालय में पार्सल सुविधा भी दी जाएगी।