Ganjbasoda सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में कैरियर व उच्चशिक्षा पर हुआ सेमीनार

अंतर्ज्ञान की आंखों ने दिखाया, आंख वालों को रास्ता

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

होंसले फतह की बुनियाद हुआ करते हैं, कांपते हाथों से तलवार न उठाया करो। रोशनी आंखों में नहीं दिल में हुआ करती है, जिंदगी को जरा सलीके से सजाया करो। 

यह काव्य पंक्तियां इंडियन बैंक भोपाल में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर पदस्थ मुकेश श्रीवास्तव पर पूरी तरह चरितार्थ होती हैं। जिन्होंने जन्मांध होकर भी प्रकृति और जीवन की हरेक चुनौतियों को पार करते हुए सफलता का परचम ही नहीं लहराया बल्कि मोटीवेटर के रूप में स्थान बनाया है।


सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कैरियर और उच्च शिक्षा सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें मुकेश श्रीवास्तव मोटीवेटर के रूप में शामिल हुए। सेमीनार में कक्षा 11 में प्रवेश ले रहे, 12 वीं में अध्ययनरत एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया।बउन्होंने छा़त्र-छात्राओं के मन में कैरियर और उच्च शिक्षा को लेकर बनी असमंजस, तनाव की स्थिति को सरल और स्पष्ट शब्दों में सुलझाया।

संस्था के छात्र-छात्रा कुमारी अक्षदा देशपांडे, स्मृति रघुवंशी, विशाखा सूर्यवंशी, भूमि रघुवंशी, सुहानी रघुवंशी, आयुष्य श्रीवास्तव सहित शिक्षक प्रशांत उंदवार, रत्ना देशपांडे द्वारा कक्षा 11 में विषय चयन और बोर्ड कक्षा के बाद उच्च रोजगार मूलक कैरियर को लेकर पूछे गए सवालों का व्यवहारिक क एवं सटीक जानकारी देकर समाधान किया। इस दौरान श्रीवास्तव जी ने यूपीएससी, नीट, जेईईई, सी.ए. एवं एनडीए सहित बड़ी परीक्षाओं की जानकारी दी। वहीं उच्च शिक्षा के लिए यूनीवर्सिटीज में प्रवेश प्रक्रिया को भी समझाया।


सेमीनार में वक्ता के रूप में एस जी एस कालेज में पदस्थ केमेस्ट्री विषय के प्राध्यापक धीरेन्द्र पटेल ने रोमांचकारी वक्तव्य के माध्यम से छा़त्रों का मार्गदर्शन किया, उन्होंने कहा कि चार्म है, तो चुनौतियां भी हैं। उन्होंने छात्रवृत्ति के आधार पर विदेश में यूनीवर्सिटी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संस्था के डायरेक्टर के एस यादव ने संस्था के गौरवपूर्ण अतीत एवं उज्ज्वल वर्तमान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि संस्था में बोर्ड कक्षाओं में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कई छात्र अध्ययन कर रहे हैं। संस्था द्वारा होनहार प्रतिभावान छात्रों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाता रहा है। सेमीनार प्रमुख डॉ विजय जैन एवं डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने अतिथि परिचय कराया । वहीं प्राचार्य उमेश चंद्र यादव एवम् व्याख्याता राजेश यादव ने अतिथियों का शॉल,श्रीफल एवम् स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।व्याख्याता डॉ विजय कुमार जैन द्वारा अतिथियों एवम् पलकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। सेमीनार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी शैलेन्द्र सक्सैना ने विचार रखे।

संस्था के शिक्षक परिवार से डाॅ कमला चतुर्वेदी, हेमलता शर्मा, राजेश यादव, कृष्णपाल सिंह चैहान, प्रियंका अग्रवाल, दीपेश मीणा, रजनी गुप्ता, रत्ना देशपाण्डे, प्रशांत उंदवार, विशाल कुशवाह, दिनकर कद्रे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।