मत्स्य व्यवसाय के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन, सरकार देगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तहत आवेदन आमंत्रित

 गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

                विदिशा जिला अंतर्गत जन सामान्य महिला, पुरूष सभी वर्ग के व्यक्तियों से जो मत्स्य पालन के इच्छुक है ऐसे व्यक्तियों से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए मत्स्य विभाग द्वारा आवेदन तीस अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है।

                मत्स्य उद्योग के सहायक संचालक संतोष दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए नियत तिथि तक आवेदन प्राप्त होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए है। शासकीय दिवसों, अवधि में कार्यालय सहायक संचालक मत्स्यद्योग जो पुरानी कलेक्ट्रेट में संचालित हो रहा है में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

प्रारूप

                प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है इसके लिए निर्धारित प्रारूप में जन सामान्य महिला, पुरूष अपने आवेदन जमा कर सकते है। ऐसे हितग्राही जो मत्स्यपालन, मत्स्य बीज संवर्द्धन, मत्स्य बीज उत्पादन, सघन मत्स्यपालन, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विपणन तथा मत्स्य संपदा के सुरक्षित संधारण आदि की गतिविधियों के माध्यम से मत्स्य व्यवसाय से जुडना चाहते है एवं मत्स्य पालन करना चाहते है तो वे मत्स्य विभाग में सहायक संचालक मत्स्याद्योग विदिशा के कार्यालय में 30 अक्टूबर तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।