गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
तहसील स्थित पटवारी सभाकक्ष में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की लंवित शिकायतों की समीक्षा कर शिकायतें जल्दी संतुष्टिपूर्ण निराकृत करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन, पीड़ितो और पक्षकारों की समस्याओं का जल्दी निराकरण हो सके।
विकासखंड के सभी अधिकारियों से विभागवार शिकायतो की जानकारी लेकर समीक्षा की गई। राजस्व विभाग की अलग से समीक्षा की गई। 30 दिवस की समय सीमा के अंदर शिकायतो का निराकरण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में एसडीएम रोशन राय, तहसीलदार कमलसिंह मंडेलिया सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे।